वाशिंगटन। दुनिया के सबसे बड़े आकार के एफ्रो बालों के लिए अमेरिका के टायलर राइट के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉडर्स दर्ज।एफ्रो सिर के बालों की एक शैली को करते है। एफ्रो शैली में सिर के घुंघराले वालों को एक बुफे जैसा दिखाई देता है।
महिलाओं में सबसे बड़े एफ्रो के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की उपलब्धि अमेरिका की ऐविन डुगास को हासिल है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड पाने वाले लड़के के सिर के बालों की लंबाई 25.4 सेंटीमीटर और चौड़ाई 22.9 सेंटीमीटर है। इससे पहले बने एफ्रो रिकॉर्ड में यह लंबाई 14.6 सेंटीमीटर, चौड़ाई 21.6 सेंटीमीटर और परिधि 154.3 सेंटीमीटर थी। 13 साल के लड़के का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉडर्स में दर्ज किया गया है।
एफ्रो के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले टायलर राइट ने कहा, इसने मेरी जिंदगी बदल दी है क्योंकि मुझे इस बात का अहसास है कि मैं सिर्फ 13 वर्ष का हूं और मैं दुनिया के सबसे बड़े एफ्रो के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में सफल हुआ। अगर मैं 13 वर्ष की उम्र में यह कर सकता हूं तो बड़ा होने पर मैं कोई भी उपलब्धि हासिल कर सकता हूं।
टायलर को अपने बालों को बढ़ाने की प्रेरणा अपने पिता की एक तस्वीर देखकर मिली थी। उनके पिता की यह तस्वीर लगभग 1970 दशक की थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal