लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में सीबीएसई परीक्षा 2024 की 12वीं के परीक्षा परिणाम में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा आरती यादव को लैपटॉप देकर बधाई दी।
बता दें कि आरती यादव रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, इंदिरा नगर लखनऊ में कॉमर्स की छात्रा रही है। आरती ने अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, बिजनेस स्टडीज एजूकेशन और एकाउंटिंग में 100 में 98 और आईपी में 100 में 99 अंक हासिल किये हैं। छात्रा के पिता लालू सिंह यादव बाटी-चोखा की दुकान चलाते हैं। इस मौके पर छात्रा के पिता लालू सिंह यादव, सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी सहित समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव व संग्राम सिंह तथा महातिम सिंह यादव मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: मुराबाद रेल मंडल: तकनीकी गड़बड़ी के कारण 14 मुख्य ट्रेनों का संचालन प्रभावित