Sunday , April 27 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में गंगा एक्सप्रेस वे निरीक्षण कर अधिकारियों को समयसीमा में गुणवत्ता पूर्ण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

गंगा एक्सप्रेसवे पर अब रात में भी फाइटर जेट कर सकेंगे लैंडिंग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेसवे पर एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। अब इस एक्सप्रेसवे पर दिन के साथ-साथ रात में भी फाइटर जेट की लैंडिंग संभव होगी। गंगा एक्सप्रेसवे फाइटर जेट नाइट लैंडिंग की सुविधा के लिए शाहजहांपुर में देश की पहली नाइट लैंडिंग हवाई पट्टी तैयार की गई है।

गंगा एक्सप्रेसवे पर 3.50 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इससे अब देश के अत्याधुनिक फाइटर प्लेन भी दिन-रात कभी भी सुरक्षित तरीके से लैंड कर सकेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से हवाई पट्टी के दोनों किनारों पर लगभग 250 हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सकेगी।

योगी सरकार ने देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे को और विस्तार देने की घोषणा भी कर दी है। गंगा एक्सप्रेसवे को प्रयागराज से गाजीपुर तक बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने और फर्रुखाबाद में लिंक के जरिए बुंदेलखंड को भी एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना बनाई गई है।

गंगा एक्सप्रेसवे सिर्फ यातायात को सुगम बनाने का साधन नहीं है, बल्कि प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था और आर्थिक विकास का भी महत्वपूर्ण आधार बनेगा। प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने की दिशा में यह परियोजना एक अहम भूमिका निभाएगी।

करीब 600 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे न केवल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने का काम करेगा, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परियोजना को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए कार्यों की गुणवत्ता और समय सीमा पर विशेष जोर दिया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com