Sunday , November 24 2024
महाप्रबन्धक ने आठ रेल कर्मचारियों को दिया संरक्षा पुरस्कार
महाप्रबन्धक ने आठ रेल कर्मचारियों को दिया संरक्षा पुरस्कार

महाप्रबन्धक ने आठ रेल कर्मचारियों को दिया संरक्षा पुरस्कार

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने अगस्त माह के लिए प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी जे.सी.एस बोरा एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 8 रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया।

यह भी पढ़ें: भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने का किया आह्वान-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

पुरस्कृत कर्मचारियों में रणधीर सिंह लोको पायलट कानपुर, आलोक कश्यप सहायक लोको पायलट कानपुर, अभिषेक श्रीवास्तव ट्रैक मेन्टेनर करौंदा झाँसी मण्डल, हरीश ट्रैक मैन श्री घासी नगर आगरा मण्डल, भोला सिंह ट्रैक मेन्टेनर मथुरा आगरा मण्डल, पवन कुमार ट्रेन मैनेजर न्यू डीडीयू प्रयागराज मण्डल, प्रमोद वर्मा प्वाइण्टसमैन आगासोद झाँसी मण्डल एवं जयप्रकाश स्टेशन अधीक्षक औंग प्रयागराज मण्डल शामिल हैं। जयप्रकाश को ’अगस्त 2024 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी’ के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

जयप्रकाश स्टेशन अधीक्षक ने 07 अगस्त को 00-08 की पाली में गाड़ी 22438 से आल राइट सिग्नल का आदान प्रदान करते समय कुछ टकराने की आवाज सुनी एवं चिंगारी निकलते देखी। इन्होंने तुरन्त ओएचई ऑफ़ कराई। गाड़ी बिन्दकी रोड पर खड़ी हुई। प्वाइंटसमैन द्वारा चेक करने पर किमी सं. 898/10 पर फिशप्लेट खुली हुयी पायी गयी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com