गाजियाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलपदमकुंज सोसाइटी सेक्टर-1 वैशाली में बुधवार को एक 20 वर्षीय मेड ने नौवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्हत्या कर ली। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जाँच कर रही है।
मरने वाली मेड का नाम मोहिनी (20) था। वह नीलपदमकुंज सोसाइटी में ही मेड का काम करती थी। वह बुद्धविहार सेक्टर-1 वैशाली में चौधरी के मकान में किराये पर रहती थी। वह मूल रूप से ग्राम मोहकमगंज थाना संधना जनपद सीतापुर की रहने वाली थी।
पुलिस ने घटनास्थल नीलपदमकुंज सोसाइटी वैशाली के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो मेड मोहिनी दौड़ते हुए नीलपदमकुंज सोसाइटी में दाखिल होती है। सोसाइटी की बी ब्लॉक लिफ्ट से ऊपर चढ़कर नौवीं मंजिल के सामने गैलरी से छलांग लगा देती है। अस्पताल में डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal