“गाजीपुर में किन्नर हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा की हत्या के बाद किन्नरों ने प्रदर्शन किया। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नंदगंज बाजार में किन्नरों ने उग्र प्रदर्शन किया और दुकानों को बंद कराया। प्रदर्शन के दौरान हाईवे पर भी जाम लगा दिया गया। पुलिस ने समझाने की कोशिश की और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।”
गाजीपुर। गाजीपुर जिले के नंदगंज थाने क्षेत्र के बरहपुर गांव निवासी किन्नर हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद सोमवार को किन्नरों ने उग्र प्रदर्शन किया। हत्या के बाद किन्नरों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नंदगंज बाजार में अर्धनग्न होकर जमकर हंगामा किया। किन्नरों ने प्रदर्शन करते हुए दुकानों को बंद करवाया और सड़क पर ईंट-पत्थर फेंके, जिससे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रदर्शन के दौरान किन्नरों ने हाईवे पर भी जाम लगा दिया। जाम के दौरान किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामंडलेश्वर कौशिल्या नंद गिरी उर्फ टीना मां भी मौके पर पहुंच गईं। पुलिस द्वारा समझाने पर किन्नरों ने जाम खोला और थाना आने का आह्वान किया, जहां पुलिस अधिकारियों के साथ वार्ता की गई।
सदर सीओ सिटी सुधाकर पांडेय और सीओ भुड़कुड़ा ने किन्नरों से घंटों वार्ता की, और महामंडलेश्वर टीना मां ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को दस दिन का समय दिया है।
यह भी पढ़ें :बलिया :पूर्व मंत्री से हुई धक्का मुक्की, वीडियो हुआ वायरल
बताया गया कि रविवार को हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा नंदगंज चोचकपुर मोड़ स्थित कपड़े की दुकान से कपड़ा खरीदने गया था, तभी कुछ बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद किन्नरों ने विरोध प्रदर्शन किया और नंग होकर प्रदर्शन किया। मृतक के पिता गणेश उपाध्याय ने तहरीर देकर चार नामजद और तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
नंदगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की और इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया। क्राइम ब्रांच प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।