हरदोई। सांडी थाना क्षेत्र के गांव गंजरी में एक किशोरी का शव घर से 20 मीटर दूर एक नवनिर्मित मकान के बरामदे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक किशोरी, वंदना, कक्षा 8 की छात्रा थी। उसके साथ सो रही जुड़वां बहन सरस्वती ने भी इस घटना के बारे में जानकारी दी।
यह भी पढ़े :- पीजीआई में हुई रेल प्रतियोगिता, जानें क्यों ?
परिजनों ने आरोप लगाया है कि रात के समय गांव के एक युवक ने वंदना को अगवाकर रामदास के खाली मकान में ले जाकर हत्या कर दी और फिर शव को साड़ी के फंदे से लटकाकर वहां से भाग गया। घटना की जानकारी मिलने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसओ छोटेलाल ने कहा कि यह प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी सबूतों को एकत्रित किया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गांव में परिजनों और स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी और डर का माहौल है। लोग न्याय की मांग कर रहे हैं और इस घटना की जांच में तेजी की अपेक्षा कर रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal