बलरामपुर। गोंडा से गोरखपुर जा रही डेमू ट्रेन (75008) आज मानवरहित क्रासिंग पर एक ट्रक की टक्कर हो गई।
हादसा गाइजहवा रेलवे स्टेशन के पास हुआ। ट्रक क्रॉसिंग के बीच में खराब हो गया। ट्रेन को आता देख ट्रक के ड्राईवर व खलासी कूदकर भाग गए।
ट्रक तथा ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन की टक्कर से ट्रक खाई में जा गिरी। टक्कर से ट्रेन का इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
कुछ देर बाद डेमू ट्रेन को रवाना कर दिया गया। इस हादसे में अब तक जान-माल के नुकसान की सुचना नहीं है। दुर्घटना की जॉंच जारी है।