Thursday , February 20 2025
महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी, कुंभ में गैर सनातनियों की एंट्री, कुंभ की पवित्रता, सनातन धर्म, भरत चरित्र कथा, कुंभ में प्रवेश, भारतीय परंपराओं का संरक्षण, कुंभ में सनातनियों को प्रवेश, कुंभ और श्रद्धा, Acharya Mahamandleshwar Kailashanand Giri, Entry of non-Sanatani in Kumbh, Kumbh sanctity, Sanatan Dharma, Bharat Charitra Katha, Kumbh entry, Preservation of Indian traditions, Kumbh and devotion, महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी बयान, कुंभ की पवित्रता, सनातन धर्म और कुंभ, भारतीय परंपराएं, कुंभ में प्रवेश, कुंभ में श्रद्धालुओं का प्रवेश, Mahamandleshwar Kailashanand Giri statement, Sanctity of Kumbh, Sanatan Dharma and Kumbh, Indian traditions, Entry to Kumbh, Devotees' entry to Kumbh,
महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी

कुंभ में गैर सनातनियों की एंट्री पर विचार करे सरकार: महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी

मेरठ।आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा है कि सरकार को कुंभ में गैर सनातनियों की एंट्री पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि “कुंभ की पवित्रता पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है और केवल उन लोगों को कुंभ में प्रवेश दिया जाना चाहिए, जो इसकी श्रद्धा रखते हैं।

कैलाशानंद गिरी ने मेरठ में आयोजित तीन दिवसीय भरत चरित्र कथा में शामिल होने के दौरान यह बयान दिया। उन्होंने कहा, “कुंभ की पवित्रता और भारतीय परंपराओं को बचाने के लिए यह जरूरी है कि वहां केवल सनातन धर्म के अनुयायी ही प्रवेश करें।”उन्होंने चेतावनी दी कि “हमारी प्राचीन परंपराओं को समाप्त करने के लिए षड्यंत्र चलाए जा रहे हैं, जो हमें स्वीकार नहीं करना चाहिए।”

महामंडलेश्वर ने यह भी कहा कि समाज में एकता और श्रद्धा को बढ़ावा देने के लिए यह आवश्यक है कि कुंभ जैसे धार्मिक आयोजन केवल उन्हीं लोगों तक सीमित रहें, जो सनातन धर्म और उसकी पवित्रता के प्रति सम्मान रखते हैं।

कैलाशानंद गिरी ने यह भी कहा कि “सरकार को कुंभ में गैर सनातनियों की एंट्री पर विचार करना चाहिए ताकि इस धार्मिक आयोजन की पवित्रता बनी रहे।” उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि ऐसे मामलों में पूरी संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com