Thursday , December 19 2024
• योगेन्द्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश, योगी सरकार शिक्षा नीति, शोध और नवाचार, डिजिटल शिक्षा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, शिक्षकों की नियुक्ति, • Yogi Government Education Policy, Higher Education Uttar Pradesh, Yogendra Upadhyay, Research and Innovation, Digital Education, NEP Implementation, Teacher Recruitment, • उत्तर प्रदेश शिक्षा, योगी सरकार, उच्च शिक्षा मंत्री, • Uttar Pradesh Education, Yogi Government, Higher Education Minister,
बेसिक शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) पर तेजी से काम करेगी सरकार: योगेन्द्र उपाध्याय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में कहा कि योगी सरकार उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के बजट प्रस्तावों और विभागीय योजनाओं पर चर्चा की गई।

मंत्री उपाध्याय ने राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शोध एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विशेष फंड का प्रावधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “शिक्षा का उद्देश्य तभी पूर्ण हो सकता है जब उसमें शोध और नवाचार को प्राथमिकता दी जाए। हमें अपने युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है।”

बैठक में डिजिटल शिक्षा और नई तकनीकों के उपयोग पर विशेष जोर दिया गया। मंत्री ने कहा कि शिक्षा में तकनीकी सुधार समय की मांग है, और इसके लिए डिजिटल माध्यमों का अधिक से अधिक उपयोग किया जाना चाहिए।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसके लिए एक स्पष्ट रोडमैप तैयार किया जाए। उन्होंने कहा, “एनईपी के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ छात्रों को रोजगार के अवसर भी सुनिश्चित किए जाएंगे।”

मंत्री ने शिक्षकों की नियुक्ति और बुनियादी सुविधाओं के विकास को सरकार की प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि सभी महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में आवश्यक सुविधाओं और शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

मंत्री ने सभी योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजनाओं में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।

इस बैठक में प्रमुख सचिव एमपी अग्रवाल, विशेष सचिव गिरिजेश त्यागी, और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com