Tuesday , February 25 2025
सांडी हादसा, सड़क दुर्घटना, हरदोई ट्रक दुर्घटना, ट्रक टक्कर, ऑटो टक्कर, सड़क पर दुर्घटना, Hardoi road accident, auto truck collision, accident victims, serious accident Hardoi,
घटनास्थल पर रेस्क्यू करते लोग

हरदोई: ऑटो-ट्रक की भीषण टक्कर, 3 की मौके पर मौत, 4 घायल

हरदोई। कटरा बिल्हौर मार्ग पर लक्ष्मण पुरवा गांव के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में ऑटो और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस और राहत दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इस दुर्घटना में 6 लोग ऑटो में सवार थे। मृतकों में एक युवक और एक युवती शामिल हैं। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है, और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

थाना अध्यक्ष छोटेलाल ने बताया कि घटना के बाद मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है और राहत कार्य जारी हैं। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com