“उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हमीरपुर में स्वामी ब्रह्मानंद जी की 130वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और डबल इंजन सरकार की विकास योजनाओं पर जोर दिया।“
लखनऊ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज हमीरपुर के स्वामी ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी ब्रह्मानंद जी की 130वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर उनके साथ बेसिक शिक्षा विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह भी उपस्थित रहे।
समारोह में उपमुख्यमंत्री की भागीदारी
श्री मौर्य ने स्वामी ब्रह्मानंद जी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उन्होंने महाविद्यालय में आयोजित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कंप्यूटरीकृत कार्यालय का उद्घाटन किया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “डबल इंजन की सरकार में बुंदेलखंड के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। स्वामी ब्रह्मानंद जी के सपने पूरे करने का हमारा संकल्प है।”
बुंदेलखंड में विकास की उपलब्धियां
- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे: क्षेत्र में आवागमन को सुलभ बनाने का बड़ा कदम।
- प्रधानमंत्री आवास योजना: गरीबों को आवास उपलब्ध कराने में बड़ी सफलता।
- हर घर नल योजना: जल संकट को दूर करने के लिए समर्पित प्रयास।
- शिक्षा का विकास: क्षेत्र में तीन विश्वविद्यालयों की स्थापना।
ग्राम्य विकास पर जोर
उपमुख्यमंत्री ने राठ में निरीक्षण भवन में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू किया जाए। उन्होंने कहा, “गांव, गरीब और किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयंती राजपूत, विधायक सदर डॉ. मनोज कुमार प्रजापति, विधायक राठ श्रीमती मनीषा अनुरागी, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल