Saturday , January 4 2025
बलिया आग दुर्घटना, सिकंदरपुर हादसा, चक कलंदर आग, रिहायशी झोपड़ी आग, घर में आग लगना, गांव में आग, village fire, house burning incident, fire loss in village, पीड़ितों की स्थिति, help for fire victims,
आग से जलकर राख हुआ सारा सामान

बलिया: अज्ञात कारणों से आग, लाखों का सामान जलकर राख, पीड़ितों का बुरा हाल

बलिया। जिले सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चक कलंदर (चकिया) गांव में बुधवार दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे चार रिहायशी झोपड़ी जलकर राख हो गईं। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि लोग आग बुझाने के प्रयास में करीब दो घंटे तक जुटे रहे, लेकिन तब तक रामचंद्र गोंड, रामाश्रय खरवार और ममता देवी के झोपड़े और उनके घर के सामान पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गए।

घटना के बाद पीड़ितों के घरों में रखा करीब पचास हजार नगद, 30 कुंतल गेहूं, 20 कुंतल चावल, गहने, कपड़े, गृहस्थी का सामान और जरूरी कागजात जल गए। गांव के लोग तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। आग पर काबू पाने के बाद पीड़ित परिवारों को खुले आसमान के नीचे छोड़ दिया गया।

ग्राम प्रधान स्वामी नाथ यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रशासन को इसकी सूचना दी और पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। तहसीलदार और हल्का लेखपाल को सूचित किया गया है, और राहत कार्य चल रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com