Wednesday , February 19 2025
पल्लवी पटेल ने भ्रष्टाचार पर उठाए सवाल

सदन स्थगित कराना सरकार की साजिश: पल्लवी पटेल ने भ्रष्टाचार पर उठाए सवाल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने पर अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह फैसला साजिश के तहत लिया गया ताकि उनके सवालों का सामना न करना पड़े।

पल्लवी पटेल ने कहा, “मेरे सवालों का जवाब देने से बचने के लिए सदन को स्थगित कराया गया है। भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सरकार पूरी तरह से घिर चुकी है। मैं किसी से डरने वाली नहीं हूं। मंत्री आशीष पटेल तमाम आरोपों में घिरे हुए हैं, और मैं चाहती हूं कि मेरे उठाए गए सवालों का जवाब दिया जाए।”

उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना पर भी निशाना साधते हुए कहा, “सुरेश खन्ना ने झूठ बोलकर मेरा धरना समाप्त कराया। मुझे सदन में बोलने का मौका तक नहीं दिया गया।”

गौरतलब है कि पल्लवी पटेल ने हाल ही में कई मुद्दों पर सरकार को घेरा है, जिनमें भ्रष्टाचार और मंत्रियों की कथित अनियमितताएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।

क्या है विवाद का केंद्र?
पल्लवी पटेल का आरोप है कि मंत्री आशीष पटेल के खिलाफ गंभीर आरोप हैं, लेकिन सरकार इन पर चर्चा से बच रही है। उन्होंने कहा कि जनता के सवालों का जवाब देना सरकार की जिम्मेदारी है, और वे इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाती रहेंगी।

अब देखना यह होगा कि पल्लवी पटेल के इन आरोपों पर सरकार का क्या जवाब आता है और यह मामला किस दिशा में जाता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com