Thursday , June 12 2025
कुशीनगर में बेसिक स्कूलों की छुट्टियों में बच्चों को समय के सदुपयोग के टिप्स मिले

बेसिक स्कूलों में छुट्टी शुरू, बच्चों को मिले गर्मी की छुट्टी के टिप्स

कुशीनगर जनपद में बेसिक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश बेसिक स्कूल कुशीनगर के तहत पच्चीस दिनों की छुट्टियों की घोषणा हो गई है। इस मौके पर शिक्षकों ने बच्चों को सम्मानित किया और अवकाश के दौरान समय का सदुपयोग करने की सलाह दी। बच्चों को न केवल आराम करने के लिए बल्कि पढ़ाई और अनुशासन के लिए भी प्रेरित किया गया।

सोमवार को हाटा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय तमासपुर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को ग्रीष्मकालीन अवकाश से पूर्व सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा टेकुआटार मंडल अध्यक्ष राजेश राव ने कहा कि बच्चे छुट्टियों में अपने घर पर रहकर पढ़ाई और खेल दोनों में संतुलन बनाए रखें। उन्होंने बच्चों को समय का सही उपयोग करने, माता-पिता और बड़ों का आदर करने तथा उनके निर्देशों का पालन करने की सलाह दी।

शिक्षक विपिन सिंह ने कहा कि कुछ अभिभावक छुट्टियों का सदुपयोग करने के लिए बच्चों के लिए योजना बनाते हैं जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास होता है। वहीं, कुछ घरों में माता-पिता की व्यस्तता के चलते बच्चे दिनचर्या में ही व्यस्त रहते हैं, जिससे उनके लिए छुट्टियों का महत्व कम हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि बच्चे अवकाश में रचनात्मक गतिविधियों में भाग लें।

इस अवसर पर बच्चों को फल व मिष्ठान भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक राजीव कुमार गुप्ता, दुर्गेश जायसवाल, मिंटू गिरि, मंजित सिंह और मंजित प्रजापति उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आत्मविकास और अनुशासन का महत्व बताया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com