Thursday , January 9 2025
GST राहत, मोदी सरकार टैक्स, सुप्रिया श्रीनेत GST, कांग्रेस प्रेस वार्ता, गब्बर सिंह टैक्स, आम आदमी पर टैक्स, भाजपा सरकार पर आरोप, आर्थिक स्थिति, घरेलू बचत, टैक्स प्रणाली, मोदी सरकार आर्थिक नीति, GST relief, Modi government tax, Supriya Srinet GST, Congress press conference, Gabbar Singh tax, Tax on common man, BJP government allegations, Economic situation, Domestic savings, Tax system, Modi government economic policy, GST में राहत, मोदी सरकार का टैक्स, सुप्रिया श्रीनेत का बयान, कांग्रेस प्रेस वार्ता, गब्बर सिंह टैक्स, टैक्स प्रणाली में सुधार, आम आदमी पर टैक्स भार, घरेलू बचत घटना, मोदी सरकार के आर्थिक कदम, भाजपा सरकार का विरोध, Relief in GST, Modi government tax, Supriya Srinet statement, Congress press conference, Gabbar Singh tax, Tax system reform, Tax burden on common man, Domestic savings decline, Modi government's economic steps, BJP government's opposition,

GST है गब्बर सिंह टैक्स : कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत

लखनऊ : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और सोशल मीडिया के चेयरपर्सन श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत ने आज लखनऊ स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नेहरू भवन पर आयोजित प्रेस वार्ता में मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में देश के आम नागरिकों पर भारी टैक्स का बोझ बढ़ा है, खासकर GST के जरिए। उन्होंने इसे ‘गब्बर सिंह टैक्स’ बताते हुए आगामी बजट में राहत की मांग की।

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि GST का भार गरीबों और मध्यम वर्ग पर ज्यादा पड़ता है, जबकि बड़े कार्पोरेट उद्योगपतियों पर टैक्स कम है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि देश की निचली आधी आबादी का 64% GST भुगतान करती है, जबकि शीर्ष 10% लोग केवल 3% टैक्स देते हैं। उनका कहना था कि यह टैक्स सिस्टम गरीबों को और भी गरीब बना रहा है। इसके अलावा, स्वास्थ्य बीमा जैसी जरूरी सेवाओं पर 18% GST लगाया जा रहा है, जो बेहद अन्यायपूर्ण है।

सुप्रिया ने यह भी बताया कि देश की घरेलू बचत 50 साल के सबसे निचले स्तर पर आ चुकी है और लोग अपने भविष्य की बचत से खर्च करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि इसके कारण लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है, जो कि भविष्य के लिए बहुत ही चिंताजनक है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार में नौकरी की स्थिति बेहद खराब हो गई है और रोजगार के अवसर घट रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकारी नौकरियों के फार्म फीस पर भी 18% GST लिया जा रहा है, जो सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है।

सुप्रिया श्रीनेत ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सरकार का असलियत से सामना करना चाहिए और वह जो दावा करती है कि भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर की है, वह केवल प्रचार का हिस्सा है। उन्होंने कांग्रेस के प्रस्तावित GST 2.0 का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि मोदी सरकार चाहे तो आम जनता के लिए राहत दे सकती है।

इस प्रेस कांफ्रेंस में उनके साथ मीडिया चेयरमैन डॉ. सी. पी. राय, प्रदेश प्रवक्ता उमाशंकर पांडे, अंशू अवस्थी, सचिन रावत और सोशल मीडिया वाइस चेयरमैन शालिनी सिंह उपस्थित रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com