Friday , November 15 2024
आयोजन का शुभारंभ करतीं राज्यमंत्री

हरदोई: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 615 जोड़े विवाह बंधन में बंधे


हरदोई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हरदोई जनपद में एक भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 615 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे, जिसमें 24 मुस्लिम जोड़ों समेत कुल 656 जोड़ों के विवाह की योजना थी, लेकिन 615 जोड़े ही समारोह में उपस्थित रहे।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन और नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इन सभी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उन पर पुष्प वर्षा की।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का महत्व
समारोह में राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ने समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाया है, जिसमें अब बेटियां बोझ नहीं बल्कि समाज की निर्माता मानी जाती हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों ही बेटियों को लक्ष्मी के रूप में मानते हैं और इसी सोच को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से साकार किया गया है।

जिलाधिकारी का संबोधन
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नव विवाहित जोड़ों को बधाई दी और उनके सुखी जीवन की कामना की। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 35 हजार रुपये कन्या के खाते में स्थानांतरित किए गए हैं। साथ ही यह भी बताया कि वेंडर द्वारा उपलब्ध कराया गया सामान अधोमानक होने के कारण उपहार 15 दिन के भीतर नवविवाहित जोड़ों को दिए जाएंगे।

बीजेपी जिलाध्यक्ष का संदेश
भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि सरकार की योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं और इस प्रकार के आयोजन सामाजिक सशक्तिकरण का हिस्सा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बहू को बेटी की तरह मानें और परिवार में समान सम्मान दें।

स्वास्थ्य, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं
समारोह स्थल पर स्वास्थ्य विभाग ने एक मेडिकल कैंप लगाया था और अग्निशमन व पुलिस विभाग ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की थी। अन्य अधिकारियों में जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार, उपनिदेशक कृषि डॉ. नन्दकिशोर, पीडी डीआरडीए पीपी त्रिपाठी, डीएसटीओ रामप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और आभार
आयोजन स्थल पर पंजीकृत दल ‘प्रयास भजन कीर्तन पार्टी’ द्वारा विवाह गीत प्रस्तुत किए गए। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में चिकित्सा और सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से सुनिश्चित की गई थीं।



E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com