Wednesday , February 19 2025
Hardoi News, youth shot in the market, shot dead in love affair, UP News, Hardoi incident, Hardoi Police, UP Police, crazy lover,हरदोई न्यूज़,सरे बाजार युवक को मारी गोली,प्रेम प्रसंग में मरी गोली, यूपी न्यूज़, हरदोई घटना, हरदोई पुलिस, यूपी पुलिस, सरफिरा आशिक,
माशूका के पति को मारी गोली

हरदोई: सरे बाजार युवक को मारी गोली, जानें पूरा मामला…

हरदोई। यूपी के हरदोई जिले में एक युवक को सिर्फ इस बात के लिए गोली मार दी गई कि,वह अपनी पत्नी का मोबाइल फोन अपने पास रख लिया था। दरअसल पत्नी का मोबाइल अपने पास रख लेने से नाराज पत्नी के आशिक ने महिला के पति को सरे बाजार गोली मार दिया। हालांकि पुलिस ने आशिक मुन्ने उर्फ मुन्ना पुत्र अमीरलाह को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक महुआ चाकर निवासी छोटे अवस्थी पुत्र शिवचरण को उसकी पत्नी का आशिक गोली मारकर मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल हुये युवक को हरदोई से लखनऊ रेफर किया गया। घायल के पिता की तहरीर पर थाना टड़ियावां पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

टड़ियावां थाना क्षेत्र में एक युवक की पत्नी अन्य समुदाय के व्यक्ति से फोन पर बात करती थी। जब युवक को पता चला तो उसने विरोध किया। इस पर अन्य समुदाय के व्यक्ति ने बीच बाजार में युवक को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को हरदोई मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां से गम्भीर हालत में लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि घायल युवक को जब ये पता चला तो उसने विरोध किया और पत्नी का मोबाइल अपने पास रख लिया। यह बात पता लगते ही आरोपी युवक व महिला के पति के बीच फोन पर दोनों में कहासुनी हुई थी। गुरुवार को महिला का पति गांव के बाजार में गया तो वहां मौजूद अन्य समुदाय के व्यक्ति ने उसको घेर कर सरे बाजार अवैध असलहे से गोली मार दी और फरार हो गया। युवक को गंभीर हालत में लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com