हरदोई में रास्ते को लेकर एक ही परिवार के 2 पक्षों की झगड़ा हो गया। मारपीट के दौरान एक पक्ष ने अपनी दोनाली लाइसेंसी बन्दूक से गोली चला दी। जिसमें मां बेटा गोली लगने से घायल हो गए।
हरदोई। जिले के मझिला थाना क्षेत्र में रास्ते को लेकर हुये विवाद में चचेरे देवर ने भाभी पर लाइसेंसी बन्दूक से फायर कर दिया। जिसमें मां बेटा गोली लगने से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी शाहाबाद में भर्ती कराया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सीओ अनुज मिश्र ने बताया कि महेशचन्द्र पांडेय पुत्र राजकुमार पांडेय और उनके चचेरे भाई दिनेश चंद्र पांडेय पुत्र लालबहादुर के बीच रास्ते को लेकर सुबह 9 बजे झगड़ा हो गया। जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट हुई।तभी दिनेशचन्द्र ने अपनी लाइसेंसी बन्दूक से फायर कर दिया।जिसमें संतोषी पत्नी व उसके पुत्र अमितेश को गोली लग गयी।गोली लगने से मां बेटे घायल हो गए।महिला को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : मिर्जापुर से बनारस के बीच गंगा पर इस बड़े पुल का निर्माण, पढ़ें विस्तार