हरदोई के आदमपुर गांव में तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वन विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीणों ने सुरक्षा की गुहार लगाई और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया। तेंदुए के पकड़े जाने की मांग डीएफओ और डीएम से की गई।
टड़ियावां, हरदोई: रविवार की शाम लगभग 4 बजे हरदोई के आदमपुर गांव में ग्रामीणों ने पेड़ पर आराम से बैठे तेंदुए को देखा, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। तेंदुए को देखकर गांव के लोग घबराकर शोर मचाने लगे और आग जलाकर अपने आप को बचाने की कोशिश करने लगे। कई किसानों ने बताया कि खेत से लौटते वक्त एक जंगली जानवर ने कुत्तों पर हमला किया था, जो बाद में तेंदुआ निकला।
जब ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़वाने के लिए डीएफओ हरदोई को फोन किया, तो उनका फोन बंद मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने तेंदुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया और सुरक्षा की गुहार लगाई। शोर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए, जिसके बाद तेंदुआ डरकर पेड़ पर चढ़ गया। सूचना मिलने पर पुलिस और 112 टीम मौके पर पहुंची, लेकिन वन विभाग की टीम अब तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची।
ग्रामीणों ने इस पर सवाल उठाया कि पिछले कुछ समय से जंगली जानवरों की मौजूदगी बढ़ गई है, लेकिन वन विभाग की टीम की निष्क्रियता के कारण स्थिति गंभीर हो गई है। इससे पहले भी यहां भेड़ियों के आने की घटनाएं हो चुकी हैं, क्योंकि यह तराई क्षेत्र है और गोमती नदी भी पास से बहती है। इसके अलावा, कई बार जंगली जानवर और मगरमच्छों के आने की खबरें भी आई हैं।
ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़वाने के लिए डीएफओ और जिलाधिकारी से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अब तेंदुए के डर से वे रात में बाहर नहीं निकलते और केवल आवश्यक कार्य के लिए बाहर जाते हैं।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।