ग्राम रहीमाबाद सरोजनी नगर में एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा अधिकृत की गई जमीन पर किसानों का धरना जारी है, जिनका मुआवजा अब तक नहीं मिला है। कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पीड़ित परिवार से मिलकर समर्थन और कानूनी मदद का आश्वासन दिया।
लखनऊ : ग्राम रहीमाबाद सरोजनी नगर की एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा अधिकृत की गई जमीन का मुआवजा अभी तक किसानों को नहीं मिला है, जिसके विरोध में किसान महीनों से धरने पर बैठे हैं। हाल ही में धरने पर बैठे किसान जगमोहन सोनी का शुक्रवार को निधन हो गया, जिसके बाद कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय धरना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की।
अजय राय ने किसान परिवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि किसानों को जिस तरह का कानूनी सहयोग चाहिए, वह कांग्रेस पार्टी प्रदान करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि “पूरे देश को एक व्यक्ति अदानी के नाम गिरवी रख दिया गया है”, और कहा कि तमाम आरोपों के बावजूद मोदी सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।
अजय राय ने कहा कि वह किसानों के साथ खड़े हैं और उनकी संघर्ष में कांग्रेस पार्टी पूरा सहयोग करेगी। इसके अलावा, उन्होंने भक्ति खेड़ा में धरने पर बैठे किसानों से भी मुलाकात की और उन्हें भी पार्टी का पूर्ण समर्थन दिया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधायक इंदल रावत, प्रदेश सचिव अर्चना राठौर, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिंह और कई अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal