Tuesday , February 25 2025
लापता युवक, Missing person, कंकाल, Skeleton, गन्ने के खेत, Ganna field, शाहाबाद थाना, Shahabad police, हरदोई, Hardoi, पुलिस जांच, Police investigation, डीएनए टेस्ट, DNA test, कंकाल की शिनाख्त, Identification of skeleton,
गन्ने के खेल में मिला लापता युवक का कंकाल

हरदोई: गन्ने के खेत में मिला 6 माह से लापता युवक का कंकाल

हरदोई। जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र के अहमदनगर स्थित मुरली के गन्ने के खेत में एक नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। कंकाल के पास मिले कपड़ों से उसकी शिनाख्त हुई, और पता चला कि यह कंकाल एक युवक का है, जो 6 महीने से लापता था। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और डीएनए टेस्ट कराने का निर्णय लिया है ताकि कंकाल की सही पहचान हो सके।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजकुमार पुत्र भगवान शरण प्रजापति नामक युवक का यह कंकाल है। युवक बीते 26 जून से लापता था और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 17 जुलाई को शाहाबाद थाना में दर्ज की गई थी। पुलिस का कहना है कि कंकाल की पहचान कपड़ों से हुई है, लेकिन डीएनए टेस्ट के बाद ही यह पुष्टि हो सकेगी कि कंकाल सच में राजकुमार का ही है।

सोमवार को राजकुमार के भतीजे ने गन्ने के खेत में यह कंकाल देखा, जिससे परिवार में अफरातफरी मच गई। कंकाल मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, मार्तंड प्रकाश सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने बताया कि डीएनए टेस्ट कराया जाएगा जिससे इस कंकाल की पहचान सही ढंग से की जा सके।

राजकुमार के परिवार ने बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान था और पिछले कुछ महीनों से अचानक लापता हो गया था। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और सभी आवश्यक कानूनी कदम उठा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com