“गौंटिया गांव (हरदोई) में गन्ने के खेत में लापता युवक का कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। 9 दिन पहले लापता हुए अमित कुमार शुक्ला का कंकाल सोमवार को बरामद हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।”
शाहाबाद, हरदोई (19 नवंबर 2024): शाहाबाद के मझिला थाना क्षेत्र के गौंटिया गांव में गन्ने के खेत में एक युवक का कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह कंकाल 22 वर्षीय युवक अमित कुमार शुक्ला का था, जो 9 दिन पहले 10 नवंबर को लापता हो गया था। कंकाल की पहचान उसके कपड़ों से की गई है, जिसे परिजनों ने पहचान लिया।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मझिला एसओ ने बताया कि 10 नवंबर को अमित कुमार शुक्ला के लापता होने की रिपोर्ट थाने में गुमशुदगी के तौर पर दर्ज की गई थी। सोमवार, 19 नवंबर को जब गांव के कुछ लोग घास लेने खेतों में गए, तो उन्हें गन्ने के खेत में एक नर कंकाल दिखाई दिया। इस पर उन्होंने तुरंत लापता युवक के परिजनों को सूचना दी, और जैसे ही परिजनों ने मौके पर पहुँचकर कंकाल के कपड़े देखे, उन्होंने इसे अमित कुमार का कंकाल माना।
घटना के बाद पुलिस और अधिकारियों की सक्रियता:
सूचना मिलने के बाद मझिला थाना पुलिस और अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।
सीओ अनुज मिश्र भी मौके पर पहुंचे और परिजनों एवं गांववालों से जानकारी जुटाई। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि युवक की मौत कैसे हुई और इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और वे किसी भी बात को स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मीरापुर की चुनावी रैली में ये क्या बोल गये अखिलेश? जानें…
अमित कुमार की संदिग्ध मौत:
अमित कुमार शुक्ला के लापता होने के बाद से ही परिवार में चिंता का माहौल था। उसकी अचानक लापता होने के कारण कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही थीं। अब जब गन्ने के खेत में उसका कंकाल मिला है, तो परिवारवाले सदमे में हैं। पुलिस इसे एक रहस्यमय मौत मानते हुए मामले की जांच कर रही है।