मथुरा में श्री कृष्ण जन्म भूमि और शाही ईदगाह विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज महत्वपूर्ण सुनवाई होगी। कोर्ट 1 नंबर से इस मामले की सुनवाई हो रही है, जिसमें प्रयागराज हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ शाही ईदगाह पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
इस मुद्दे को लेकर कानूनी और धार्मिक दोनों ही स्तर पर विभिन्न पक्षों के बीच गर्म चर्चा जारी है।
इस मामले में, शाही ईदगाह को हटाने के लिए स्थानीय अदालतों ने निर्देश दिए थे, जिसे चुनौती देते हुए शाही ईदगाह पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।