पुणे के वाघोली इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। देर रात करीब 12 बजे एक डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, हादसा वाघोली के केसनंद नाके पर पुलिस स्टेशन के सामने हुआ। डंपर चालक शराब के नशे में था और डंपर भार्गव बिल्टवेज एंटरप्राइजेज के नाम पर रजिस्टर्ड है। घायलों में से तीन की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
ड्राइवर गिरफ्तार, आगे की जांच जारी
पुणे सिटी पुलिस के डीसीपी जोन 4, हिम्मत जाधव ने बताया कि आरोपी ड्राइवर को मोटर वाहन अधिनियम और बीएनएस की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
शहर में आक्रोश, सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने पुणेवासियों को झकझोर कर रख दिया है। नशे में गाड़ी चलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। प्रशासन से इस तरह की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
घायलों का इलाज जारी
घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी जान बचाने की पूरी कोशिश कर रही है। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा जल्द करने का आश्वासन दिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal