“2010 बैच के आईपीएस हिमांशु कुमार को जांच में क्लीन चिट मिलने के बाद DIG के पद पर प्रोन्नति दी गई। यूपी गृह विभाग ने इसका आदेश जारी किया।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कैडर के 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार को DIG पद पर प्रोन्नत किया गया है। उनके प्रमोशन का आदेश उत्तर प्रदेश गृह विभाग द्वारा जारी किया गया। हिमांशु कुमार का यह प्रमोशन उस समय संभव हुआ जब जांच प्रक्रिया में उन्हें क्लीन चिट मिली।

हिमांशु कुमार ने अपनी सेवा के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है और उनके कार्यों को कई बार सराहा गया है। हालांकि, उनके खिलाफ एक जांच लंबित थी, लेकिन हाल ही में इसमें उन्हें निर्दोष पाया गया। इसके बाद उन्हें DIG पद पर पदोन्नत कर दिया गया।
यूपी गृह विभाग ने उनके प्रमोशन का आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि यह निर्णय उनके लंबे और प्रभावशाली सेवा कार्य के आधार पर लिया गया है। हिमांशु कुमार को DIG पद मिलने से उनके समर्थकों और सहकर्मियों में खुशी की लहर है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal