Monday , December 9 2024
यूपी कैडर आईपीएस हिमांशु, हिमांशु कुमार क्लीन चिट, DIG पद प्रोन्नति, यूपी गृह विभाग आदेश, Himanshu Kumar DIG, Uttar Pradesh IPS Promotion, Clean Chit to Himanshu Kumar, DIG Promotion Himanshu Kumar, आईपीएस हिमांशु कुमार, DIG प्रमोशन, यूपी गृह विभाग, 2010 बैच आईपीएस, यूपी आईपीएस प्रोन्नति, Himanshu Kumar IPS, DIG Promotion News, UP Cadre IPS, IPS Promotion Order, Uttar Pradesh Police DIG,
यूपी कैडर आईपीएस हिमांशु

हिमांशु कुमार को मिली बड़ी जिम्मेदारी: यूपी कैडर के DIG बने

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कैडर के 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार को DIG पद पर प्रोन्नत किया गया है। उनके प्रमोशन का आदेश उत्तर प्रदेश गृह विभाग द्वारा जारी किया गया। हिमांशु कुमार का यह प्रमोशन उस समय संभव हुआ जब जांच प्रक्रिया में उन्हें क्लीन चिट मिली।

हिमांशु कुमार ने अपनी सेवा के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है और उनके कार्यों को कई बार सराहा गया है। हालांकि, उनके खिलाफ एक जांच लंबित थी, लेकिन हाल ही में इसमें उन्हें निर्दोष पाया गया। इसके बाद उन्हें DIG पद पर पदोन्नत कर दिया गया।

यूपी गृह विभाग ने उनके प्रमोशन का आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि यह निर्णय उनके लंबे और प्रभावशाली सेवा कार्य के आधार पर लिया गया है। हिमांशु कुमार को DIG पद मिलने से उनके समर्थकों और सहकर्मियों में खुशी की लहर है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com