मुंबई। संगीतकार और गायक हिमेश रेशमिया की कंपनी एचआर म्यूजिक से बतौर सीओ जुड़े रहे एंडी सिंह ने अात्महत्या कर ली। 46 साल के एंडी सिंह का शरीर उनके अपने घर में फांसी पर झूलता पाया गया।
पुलिस को मौके पर उनका लिखा कथित सुसाइड नोट भी मिला है। उनके द्वारा की गई आत्महत्या की कोई तत्काल वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने केस की जांच शुरु की है और शुरुआती दौर में इसे आत्महत्या का मामला ही माना है।
मिली जानकारी के अनुसार, वे घटना वाले दिन अपने घर में अपनी मां और गर्लफ्रेंड के साथ थे और देर शाम उन्होंने डिनर के बाद खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया।
कुछ देर बाद मां ने जब उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया, तो कोई रेस्पांस न मिलने के बाद पड़ोसियों की मदद से दरवाजे को तोड़ा गया, तो अंदर एंडी को फंदे पर झूलते पाया गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के लिए पार्थिव शरीर को भेजकर पुलिस ने केस की जांच शुरु कर दी है। कहा जाता है कि वे किसी बात को लेकर काफी लंबे समय से तनाव में थे।