Sunday , November 10 2024
Hindalco National Efficient Unit Award

हिण्डाल्को को मिला नेशनल एनर्जी एफिशिएंट यूनिट अवॉर्ड

सोनभद्र। आदित्य बिड़ला समूह की अग्रणी कंपनी हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेणुकूट को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में किए गए प्रशंसनीय कार्यों के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सी.आइ.आइ.) द्वारा “नेशनल एनर्जी एफिशिएंट यूनिट” का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस पुरस्कार के लिए विभिन्न क्षेत्रों की 570 से अधिक कंपनियों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें मेटल सेक्टर की 14 कंपनियों का चयन कर उन्हें प्रस्तुतिकरण एवं प्रश्नोत्तरी के लिए आमंत्रित किया गया था।

हैदराबाद में आयोजित इस कार्यक्रम में हिण्डाल्को रेणुकूट की तरफ से ऊर्जा विभाग से विवेक अग्रवाल एवं स्मेल्टर प्लांट से नीरज राज़ ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। हिंडाल्को द्वारा किए गए प्रस्तुतिकरण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के उपरांत हिण्डाल्को रेणुकूट यूनिट को “नेशनल एनर्जी एफिशिएंट यूनिट” का प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया।

संस्थान के इस श्रेष्ठ उपलब्धि पर हिण्डाल्को, रेणुकूट क्लस्टर के सीओओ एन नागेश, क्लस्टर के मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह, स्मेल्टर प्लांट हेड जेपी नायक, अलुमिना प्लांट हेड एनएन रॉय, रेणुपॉवर के यूनिट हेड आरपी सिंह, लेखा विभाग के हेड उज्जवल केश व प्रोजेक्ट हेड राजेश कपूर आदि ने कारखाने में ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के प्रयासो की सराहना करते हुए संस्थान में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में नए मानक एवं कीर्तिमान स्थापित करने की मंशा जताई। ऊर्जा विभाग के राजीव सिंह व रजनीश सिंह आदि ने विशेष सहयोग दिया।

YOU MAY ALSO READ:हिमाचल में भूस्खलन से 155 सड़कें बंद, जनजातीय इलाकों में बिजली गुल

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com