अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्ग के मध्य परसवार गांव में बुधवार की रात लगभग 10:30 बजे बाइक और एवं ट्रक की टक्कर हाे गई।
हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की माैके पर ही दर्दनाक माैत हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना अनूपपुर निरीक्षक अरविंद जैन ने पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए मृतकों के शवों को जिला चिकित्सालय भेजा और ट्रक को जप्त कर कार्यवाही प्रारंभ की।
जानकारी अनुसार तीनों युवक अनूपपुर के रहने वाले हैं। हादसा बुधवार देर रात हुआ। बुधवार देर रात तीनाें बाइक से कही जा रहे थे। बाइक भी तेज रफ्तार में थी।
इस दाैरान अनूपपुर-चचाई मार्ग पर स्थित ग्राम परसवार में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। मृतक युवकों की पहचान विष्णु यादव व प्रीतम, संकेत के रूप में हुई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal