रायबरेली: शनिवार शाम को रायबरेली के सुल्तानपुर गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।
हादसा तब हुआ जब एक अनियंत्रित बोलेरो ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जो सड़क पर खड़ी थी और उस पर धान लदी हुई थी।
हादसे की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की। एंबुलेंस ने घायल लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया।
मृतकों की पहचान धुन्नी सिंह (50), निर्मला (55) और रमेश (48) के रूप में हुई है, जो मौके पर ही अपनी जान गंवा बैठे।
इसके अलावा अन्य घायलों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल और ट्रामा सेंटर, लखनऊ रेफर किया गया है। थाना पुलिस ने घटना की सूचना ली है और घायलों का इलाज जारी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal