तमकुहीराज (कुशीनगर) में स्थानीय तहसील क्षेत्र के निवासी आकाश राय ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर आईएएस बनने का गौरव प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। क्षेत्र के लोग लगातार उनके घर पहुंचकर उन्हें बधाई दे रहे हैं।
Read it also :- शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने को जिला प्रशासन तैयार, योजनाओं की धीमी प्रगति पर डीएम ने जताई नाराजगी
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत राय उर्फ बड़े ने आकाश राय को बधाई देने के लिए बसडीला पहुंचकर उन्हें मिठाई खिलाई। इस अवसर पर उन्होंने आकाश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रणजीत राय ने कहा, “आकाश राय ने पूरी मेहनत और परिश्रम के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने प्रशासनिक सेवा को लक्ष्य बनाते हुए तैयारी की और दूसरे प्रयास में देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में स्थान पक्का कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।”
उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे भी आकाश राय की तरह लक्ष्य बनाकर परीक्षाओं में हिस्सा लें और बड़े-बड़े पद हासिल करें। यह संदेश युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत है कि मेहनत और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर सत्यम राय, अरबिंद राय, अनुभव कृष्ण सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे। आकाश राय की सफलता ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्वित किया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal