Monday , September 16 2024

बहराइच के नए सीडीओ बने आईएएस मुकेश चंद्र

बहराइच,उत्तर प्रदेश।

उत्तर प्रदेश शासन ने आईएएस अधिकारी मुकेश चंद्र को बहराइच जिले का नया मुख्य विकास अधिकारी बनाया है। श्री चंद्र यहां मुख्य विकास अधिकारी पद पर तैनात रही रम्या आर का स्थान ग्रहण करेंगे। नए सीडीओ के रूप में मुकेश चंद्र का नाम प्रकाश में आते ही विकास भवन का वातावरण बदल गया। सभी समूह के रूप में इकट्ठा होकर नए अधिकारी के मिजाज पर चर्चा करने लगे कोई उन्हें हंसमुख और व्यवहार कुशल बता रहा था जबकि कुछ उन्हें सख्त और लोगों से दूरी बनाकर रखने वाला अधिकारी बता रहा था। दूसरी तरफ विकास भवन में एक समूह ऐसा भी था जो अब तक तैनात रहीं सीडीओ रम्या आर के कार्यों की समीक्षा कर रहा था।
बता दें कि बहराइच सीडीओ के रूप में तैनात होने से पहले मुकेश चंद्र उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड में संयुक्त प्रबंध निदेशक के रूप में तैनात रहे हैं। बहराइच का सीडीओ पद काफी चुनौतीपूर्ण माना जाता है, क्योंकि यह बहराइच के आकांक्षी जनपदों में से एक है। इसके अलावा नेपाल बार्डर का जनपद होने के कारण यह बार्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत आच्छादित है। वहीँ विकास संबंधी और भी तमाम सी योजनाएं यहां संचालित हैं। इन योजनाओं का कुशलता पूर्वक संचालन करना अपने आप में काफी चुनौतीपूर्ण है। इन चुनौतियों का सामना नवागंतुक मुख्य विकास अधिकारी किस प्रकार करते हैं यह उनकी कार्यशैली देखने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com