Sunday , December 15 2024
सुरक्षा बल

हंदवाड़ा-बारामूला हाईवे पर IED बरामद: सुरक्षाबलों ने आतंकियों की साजिश नाकाम की

कश्मीर में बुधवार को हंदवाड़ा-बारामूला हाईवे पर सुरक्षाबलों ने एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। हाईवे पर एक संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद हुआ। सुरक्षा बलों की सतर्कता और तत्परता ने आतंकियों के मंसूबों को ध्वस्त कर दिया।

IED को नियंत्रित विस्फोट से नष्ट किया गया

संदिग्ध IED की सूचना मिलते ही सुरक्षाबल हरकत में आए। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित विस्फोट के जरिए IED को नष्ट कर दिया। अधिकारियों ने पुष्टि की कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया।

9 दिसंबर को भी बरामद हुआ था IED

इससे पहले, 9 दिसंबर को श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग के टीसीपी पलहालन पर एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया था। जांच में बैग के अंदर IED मिलने की पुष्टि हुई थी। सुरक्षाबलों ने इसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया और आतंकियों की एक और साजिश को विफल कर दिया।

आतंकियों की साजिश नाकाम

बार-बार IED प्लांट करने की घटनाएं आतंकियों के नापाक मंसूबों की ओर इशारा करती हैं, लेकिन सुरक्षाबलों की चौकसी और सक्रियता के चलते ये साजिशें कामयाब नहीं हो सकीं। इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए क्षेत्र में निगरानी और सुरक्षा को और मजबूत किया जा रहा है।

सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से घाटी में शांति बनाए रखने का प्रयास जारी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com