“अयोध्या के जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बांग्लादेश में हिन्दू नहीं बचेंगे, तो वहां मुस्लिमों की स्थिति भी संकट में पड़ सकती है। उन्होंने भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है।”
अयोध्या। अयोध्या के तपस्वी छावनी मंदिर के जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे लगातार हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं की बहन-बेटियों के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं, जो असहनीय और निंदनीय हैं।
परमहंस आचार्य ने भारतीय सरकार से अपील करते हुए कहा,
“हमें बांग्लादेश में हो रहे इन अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और हिन्दू समाज की रक्षा करनी चाहिए। अगर बांग्लादेश में हिन्दू नहीं बचेंगे, तो वहां मुस्लिमों की स्थिति भी संकट में पड़ सकती है।”उन्होंने बांग्लादेश सरकार को चेतावनी दी कि अगर स्थिति ऐसी ही रही, तो न केवल हिन्दू बल्कि मुस्लिमों की स्थिति भी गंभीर हो सकती है।
भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग
परमहंस आचार्य ने भारत सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की, ताकि बांग्लादेश में हिन्दू समाज को बचाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
हिन्दुओं पर बढ़ते हमलेबांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमले और उनके खिलाफ हो रही हिंसा ने एक नया मोड़ लिया है। पिछले कुछ वर्षों में हिन्दू धर्म के अनुयायियों के खिलाफ हमलों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है, जिससे देशभर में असुरक्षा का माहौल बन रहा है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal