इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न’ यानी IFFM जिसका सभी स्टार्स को बेसब्री से इंतजार रहता है. हाल ही में आईएफएफएम अवार्ड्स-2018 की नॉमिनेशन लिस्ट सामने आ गई है. इस बार बेस्ट फिल्म की दौड़ में संजू बाबा की फिल्म ‘संजू’ और भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है. वैसे बेस्ट फिल्म की रेस में और भी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं. इसी के साथ बेस्ट एक्टर की रेस में रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार सहित और भी कई अभिनेता शामिल हैं.
इस बार आईएफएफएम अवार्ड्स की शुरुआत 10 अगस्त से होगी जो कि 22 अगस्त तक चलेगी. इस अवार्ड फंक्शन में 22 भाषाओं में 60 से ज्यादा फ़िल्में भी दिखाई जाएंगी. आईएफएफएम अवार्ड्स के जूरी सदस्यों में सिमी गरेवाल, निखिल आडवाणी, सू मस्लिन, जिल बिलकॉक, एंड्रयू अनास्तासियोस और ज्यॉफ्री राइट जैसे लोग शामिल हैं. आईएफएफएम अवार्ड्स के नॉमिनेशन में छह श्रेणियां हैं- ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म’, ‘सर्वश्रेष्ठ इंडी फिल्म’, ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’, ‘सर्वश्रेष्ठ निर्देशक’, ‘सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाका’र और ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’. नीचे देखिए आईएफएफएम अवार्ड्स-2018 पूरी नॉमिनेशन लिस्ट.
बेस्ट फिल्म
‘पैडमैन’ ‘हिचकी’, ‘पद्मावत’, ‘संजू’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘राजी’, ‘महानती’ और ‘रंगस्थलम’ जैसी फिल्में शामिल हैं, जबकि सर्वश्रेष्ठ इंडी फिल्म श्रेणी के दावेदारों में ‘इन द शैडोज’, ‘विलेज रॉकस्टार्स’, ‘बालेकेम्पा’, ‘अप, डाउन एंड साइडवेज'(वृत्तचित्र), ‘मयूराक्षी’, ‘गारबेज’, ‘सर’ और ‘लव सोनिया’.
बेस्ट एक्ट्रेस
रानी मुखर्जी (‘हिचकी’), विद्या बालन (‘तुम्हारी सुलु’), दीपिका पादुकोण (‘पद्मावत’), आलिया भट्ट (‘राजी’), भनीता दास (‘विलेज रॉकस्टार्स’), कीर्ति सुरेश (‘महानती’), तिल्लोत्तमा शोम (‘सर’) और जायरा वसीम (‘सीक्रेट सुपरस्टार’).
बेस्ट एक्टर
रणबीर कपूर (‘संजू’) वरुण धवन (‘अक्टूबर’), रणवीर सिंह (‘पद्मावत’), अक्षय कुमार (‘पैडमैन’), मनोज वाजपेयी (‘इन द शैडोज’), फहाद फाजिल (‘द एक्जिबिट एंड द आईविटनेस’), सौमित्र चटर्जी (‘मयूराक्षी’) और शाहिद कपूर (‘पद्मावत’).
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
विक्की कौशल (‘संजू’), रणवीर शोरी (‘इन द शैडोज’), समांथा अक्किनेनी (‘महानती’), ऋचा चड्ढा (‘लव सोनिया’), फ्रीडा पिंटो (‘लव सोनिया’), त्रिमाला अधिकारी (‘गारबेज’) और मेहर विज (‘सीक्रेट सुपरस्टार’).
बेस्ट डायरेक्टर
राजकुमार हिरानी (‘संजू’), शुजीत सरकार (‘अक्टूबर’), आर बाल्कि(‘पैडमैन’), सिद्धार्थ पी मल्होत्रा (‘हिचकी’), अद्वैत चंदन (‘सीक्रेट सुपरस्टार’), संजय लीला भंसाली (‘पद्मावत’), रीमा दास (‘विलेज रॉकस्टार्स’), दीपेश जैन (‘इन द शैडोज’), ईरे गौड़ा (‘बलेकेम्पा’) सुरेश त्रिवेणी (‘तुम्हारी सुलु’), मेघना गुलजार (‘राजी’) तबरेज नूरानी (‘लव सोनिया’), रोहेना गेरा (‘सर’).