Monday , December 16 2024
एसीपी मोहसिन खान

IIT छात्रा यौन शोषण मामला: एसीपी मोहसिन खान पर शिकंजा कसता, मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज होगा पीड़िता का बयान

कानपुर में एसीपी मोहसिन खान पर यौन शोषण के गंभीर आरोपों की जांच तेज हो गई है। मामले की जांच में जुटी एसआईटी ने रविवार को आईआईटी कैंपस पहुंचकर पीड़िता सहित करीब 12 लोगों के बयान दर्ज किए।

सूत्रों के अनुसार, टीम जल्द ही एसीपी के परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ करेगी और आरोपी की पत्नी और पीड़िता का आमना-सामना कराया जा सकता है।

जांच में जुटी एसआईटी ने किए अहम खुलासे

एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह और एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने रविवार को आईआईटी परिसर का दौरा किया। उन्होंने पीड़िता के साथ सिक्योरिटी गार्ड, छात्रों और अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए। हालांकि, शनिवार और रविवार के अवकाश के कारण कई महत्वपूर्ण गवाहों के बयान दर्ज नहीं हो सके।

एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि सोमवार को टीम फिर से कैंपस का दौरा करेगी। जांच टीम ने घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज, एंट्री रजिस्टर, पीड़िता का मोबाइल और छह महीने की कॉल डिटेल्स को अपने कब्जे में ले लिया है।

फॉरेंसिक टीम भी जुटा रही साक्ष्य

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम हर कदम संभलकर उठा रही है। आईआईटी परिसर से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। शासन ने फॉरेंसिक विभाग को सैंपल की जांच रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि कार्रवाई में तेजी लाई जा सके।

मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता आज दर्ज कराएगी बयान

पीड़िता, जो कि आईआईटी की पीएचडी छात्रा है, सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराएगी। यदि पीड़िता ने एफआईआर और धारा 161 के तहत दर्ज किए गए अपने बयान को दोहराया, तो एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।

अंग्रेजी में दर्ज की गई थी शिकायत

जांच में खुलासा हुआ है कि पीड़िता ने पुलिस को अपनी शिकायत अंग्रेजी में दी थी। आईआईटी के एक ट्रांसलेटर ने इस तहरीर का हिंदी में अनुवाद किया। एसआईटी ने ट्रांसलेटर से भी पूछताछ कर उसका बयान दर्ज किया है।

20 से अधिक लोगों से हो चुकी है पूछताछ

एसआईटी अब तक 20 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है। छात्रा के हॉस्टल, मेस और क्लास रूम से जुड़े सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है।

गिरफ्तारी की तलवार लटकी

अगर पीड़िता मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान पर कायम रहती है, तो एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी के साथ-साथ उन्हें नौकरी से बर्खास्तगी और आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है।

मामले की हर अपडेट के लिए जुड़े रहें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com