“लखनऊ और एनसीआर में एमआई बिल्डर्स के 25 प्रोजेक्ट्स आयकर विभाग और ईडी की जांच के दायरे में। नेताओं और ब्यूरोक्रेट्स की बेनामी संपत्ति का शक। रेरा से मांगा गया डेटा।”
लखनऊ। लखनऊ के प्रमुख रियल एस्टेट डिवेलपर एमआई बिल्डर्स के प्रोजेक्ट्स पर आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी जांच तेज कर दी है। एमआई बिल्डर्स के 25 प्रोजेक्ट्स, जिनमें लखनऊ और एनसीआर के फ्लैट्स शामिल हैं, जांच के घेरे में हैं।
- बेनामी संपत्तियों का शक:
ईडी को शक है कि इन प्रोजेक्ट्स में कई नेताओं और वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट्स ने अपनी बेनामी संपत्तियां छुपा रखी हैं। आयकर विभाग ने इन प्रोजेक्ट्स की जानकारी के लिए रेरा (रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) से रिकॉर्ड मांगा है। - जांच का दायरा:
एमआई बिल्डर्स पर पहले से ही कई जांच चल रही हैं। हाल ही में फ्लैट्स और प्रोजेक्ट्स में गड़बड़ियों की रिपोर्ट सामने आई है। इसमें लखनऊ के अलावा एनसीआर के प्रमुख प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं। - ईडी का फोकस:
ईडी अब इन फ्लैट्स के असली मालिकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। प्रोजेक्ट्स के फ्लैट्स होल्डर्स का डेटा खंगालकर असली खरीदारों की जानकारी निकाली जा रही है। - रेरा से डेटा की मांग:
आयकर विभाग ने रेरा से सभी प्रोजेक्ट्स का ब्योरा मांगा है, जिसमें फ्लैट बुकिंग, मालिकों का नाम और भुगतान की जानकारी शामिल है। - भविष्य की कार्रवाई:
यदि गड़बड़ियां और बेनामी संपत्तियों का प्रमाण मिलता है, तो एमआई बिल्डर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है। ईडी ने प्रोजेक्ट्स की फंडिंग और बुकिंग की गहन जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : संभल : अगले 48 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद, हालात सामान्य करने पर जोर
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal