पटना/गया। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा पर सवाल उठाया है ।
रविवार को गया में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि निश्चय यात्रा के लिए आखिरकार पैसा कहा से आ रहा है ।
उन्होंने कहा कि आज तक पता नहीं चला की निश्चय यात्रा क्या है । उनका एक ही निश्चय है बिहार को बर्बाद करना।
केंद्रीय मंत्री रावविलास पासवान ने कहा कि बिहार में किसी का राज नहीं केवल अपराध का राज कायम है । उन्होंने कहा कि गत दो दिनों के भीतर जिस तरह से राज्य के विभिन्न जिलों में हत्या का दौर चला है उससे यही प्रतित होता है कि राज्य में अपराधी बेलगाम है ।
श्री पासवान ने गया के कंडी नवादा में कुछ दिनों पहले हुई छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले ज्युडिसिअल इनक्यावरी करने की मांग की ।
राम विलास पासवान ने कहा कि बिहार में आम आदमी को कौन पूछ रहा यहां तो कलम के सिपाही भी अब सुरक्षित नहीं है । अपराध बढ़ता जा रहा है। पत्रकार मारे जा रहे हैं ।
रामविलास गया से निकलकर औरंगाबाद के गोह जायेंगें जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी । इसके बाद सासाराम में मारे गए पत्रकार के परिजन से भी मिलेंगे ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal