नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और जापान के जनप्रतिनिधियों के बीच आदान-प्रदान को मजबूत बनाने और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया है।
सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के महासचिव तोशिहीरो नीकै के नेतृत्व में जापान के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने सितंबर में जापान-भारत के सांसदों की मैत्री लीग के साथ बैठक को याद किया और दोनों देशों के सांसदों की बढ़ती मुलाकातों का स्वागत किया।
श्री मोदी ने सुनामी के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए श्री तोशिहीरो नीकै की पहल का स्वागत किया और आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने का प्रस्ताव रखा। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले सप्ताह होने वाली उनकी जापान यात्रा को लेकर वह बेहद उत्सुक हैं।