Thursday , November 14 2024
व्यापार मेले का उद्घाटन करेंगे गोयल

भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का आगाज आज, पीयूष गोयल करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम कॉम्प्लेक्स में आज 43वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) का आगाज होगा।

यह मेला 27 नवंबर तक चलेगा। मेले का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्याेगमंत्री पीयूष गोयल करेंगे।

इस मेले में 14 से 18 नवंबर तक सिर्फ बिजनेस वर्ग के लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। 19 नवंबर से इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

इस बार मेले में देश के सभी राज्यों के स्टॉल्स के साथ-साथ कुछ विदेशी स्टॉल्स भी शामिल किए गए हैं।

आम जनता के लिए व्यापार मेला 19 से 27 नवंबर तक सुबह 9ः30 बजे से शाम 7ः30 बजे तक खुला रहेगा। हालांकि शाम साढ़े पांच बजे से प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। हर साल की तरह ही इस बार भी मेले में अलग-अलग दिनों के लिए टिकटों की कीमत भी अलग होगी।

शुरू के चार दिनों में टिकट का मूल्य 150 रुपये होगा। बच्चों के लिए इसकी कीमत 60 रुपये होगी। यही दर वीकेंड यानी शनिवार-रविवार को भी लागू होंगी। 19 नवंबर से टिकट की कीमत घटकर 80 रुपये और 40 रुपये होगी।

इन गेट से करें प्रवेश

– गेट नंबर 5-ए, 5-बी, 7, 8 और 9 से आगंतुकों का प्रवेश नहीं होगा।

– आगंतुकों का प्रवेश गेट नंबर 1, 4, 6 और 10 से होगा।

– प्रदर्शकों का प्रवेश गेट नंबर 1, 4, 5-बी और 10 से होगा।

– मीडियाकर्मियों का प्रवेश गेट नंबर 5-बी से होगा।

– आईटीपीओ अधिकारियों का प्रवेश गेट नंबर 9 और 1 से होगा।

– सभी दिनों में शाम 5ः30 बजे के बाद व्यापार मेले में प्रवेश नहीं होगा।

– प्रगति मैदान में टिकटों की बिक्री नहीं होगी। टिकट ऑनलाइन और चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों (सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर) पर बेचे जाएंगे।

– ड्राइवर द्वारा संचालित वाहनों, टैक्सियों और ऑटो के लिए ड्रॉपिंग पॉइंट आईटीपीओ के गेट नंबर 3 और गेट नंबर 7 के सामने सर्विस लेन पर और बेसमेंट पार्किंग के प्रवेश द्वार के पास होगा।

– सार्वजनिक सुरक्षा के मद्देनजर प्रवेश कभी भी पहले बंद किया जा सकता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com