हम आपके लिए दो ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम पर बिना किसी को फॉलो किए अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं। जानते हैं इन 2 तरीकों के बारे में
एप्स की मदद से बढ़ाएं फॉलोवर्स
Step 1: गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर पर जाएं। इसके बाद Instafollow टाइप करें और एप को डाउनलोड करें।
Step 2 : एप को डाउनलोड करने के बाद जरूरी जानकारियों को भरें। इसके बाद एप के होम पेज पर जाएं और किसी के भी प्रोफाइल को सर्च करें। इसके बाद उस प्रोफाइल पर बले Follow बटन को क्लिक कर दें।
Step 3: इसके बाद दूसरे टैब में जाएं। यहां फॉलो करने के बाद मिले प्वाइंट्स को जमा करें। इससे आपको जरुरी फॉलोवर्स मिल सकेंगे।
Step 4: इसी प्रक्रिया को उतनी बार दोहराएं जितने फॉलोवर्स आपको चाहिएं।
वेबसाइट की मदद से बढ़ाएं फॉलोवर्स
Step 1: अपने ब्राउजर पर Instatrain.org टाइप करें और फिर इंटर करें।
Step 2: इसके बाद वेबसाइट पर अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल की जानकारियों को लिखें।
Step 3: इसके बाद आप देखेंगे कि आपके अकाउंट में कई फॉलोवर्स जुड़ चुके हैं और वो भी फ्री में
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal