Tuesday , November 19 2024
सांकेतिक तस्वीर: इंस्टाग्राम

इंस्टाग्राम डाउन: भारत समेत कई देशों में यूजर्स को लॉगआउट

नई दिल्ली: लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के उपयोग में मंगलवार को बड़ी बाधा आई। भारत समेत कई देशों में यूजर्स ने लॉगआउट, फोटो-वीडियो अपलोड और एप एक्सेस करने में दिक्कतों की शिकायत की है।

तकनीकी समस्या का अनुमान
डाउन डिटेक्टर पर कई यूजर्स ने इस समस्या की रिपोर्ट की है। ज्यादातर शिकायतें एप के बार-बार लॉगआउट होने और कंटेंट अपलोड न होने की हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स बिना किसी परेशानी के इंस्टाग्राम का उपयोग कर पा रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रिया
इस आउटेज को लेकर X (पहले ट्विटर) पर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ लोगों ने इसे “तकनीकी गड़बड़ी” कहा, जबकि अन्य ने जल्द समाधान की मांग की।

फेसबुक या मेटा की ओर से कोई बयान नहीं
फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने इस तकनीकी समस्या को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

समस्या का प्रभाव
इंस्टाग्राम के आउटेज का असर न केवल व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं पर पड़ा है, बल्कि व्यवसायों और इन्फ्लुएंसर्स पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, जिनकी पोस्ट और प्रचार सामग्री समय पर अपलोड नहीं हो पा रही हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com