Thursday , February 20 2025
कांग्रेस मुख्यालय में मौत, प्रभात पांडेय मौत मामला, अजय राय बयान, SIT जांच, लखनऊ कांग्रेस मुख्यालय घटना, संदिग्ध मौत की जांच, Congress headquarters death, Prabhat Pandey death case, Ajay Rai statement, SIT investigation, Lucknow Congress headquarters incident, suspicious death inquiry, कांग्रेस मुख्यालय संदिग्ध मौत, प्रभात पांडेय SIT जांच, अजय राय नोटिस, लखनऊ कांग्रेस घटना, Congress headquarters suspicious death, Prabhat Pandey SIT probe, Ajay Rai notice, Lucknow Congress incident, #कांग्रेसमुख्यालय #प्रभातपांडेयमौत #अजयराय #SITजांच #लखनऊघटना #CongressHeadquarters #PrabhatPandeyDeath #AjayRai #SITProbe #LucknowIncident
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

कांग्रेस मुख्यालय में मौत के मामले की जांच तेज, प्रदेश अध्यक्ष पर उठे सवाल

लखनऊ। लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय में प्रभात पांडेय की संदिग्ध हालात में मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना की जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने अब तक 6 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। लेकिन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयान अभी तक दर्ज नहीं हो सके हैं।

पुलिस ने अजय राय को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद, वे शनिवार को तय समय पर हाजिर नहीं हुए। पुलिस का कहना है कि अब उन्हें दोबारा नोटिस जारी किया जाएगा। चर्चाओं के मुताबिक, अजय राय सोमवार को बयान दर्ज करवा सकते हैं।

SIT की टीम ने मामले से जुड़े कई महत्वपूर्ण सबूत इकट्ठा किए हैं और कांग्रेस मुख्यालय के कर्मचारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए हैं। टीम घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है और प्रभात पांडेय की मौत की सही वजह पता लगाने की कोशिश में जुटी है।

प्रभात पांडेय कांग्रेस के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता थे। उनकी मौत कांग्रेस मुख्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई, जिसने पार्टी के भीतर और बाहर हलचल मचा दी है। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता भी इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो भी लोग मामले से जुड़े हैं, उनके बयान दर्ज करना अनिवार्य है। अजय राय का बयान इस मामले में बेहद अहम माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com