IPS सुरेंद्र दास सुसाइड केस में आया नया मोड़, डॉ. रवीना के पिता ने दिया कुछ ऐसा बयान
Shivani Dinkar
Thursday, 13 September 2018 12:52 PM
5 Views
कानपुर के एसपी सुरेंद्र दास के सुसाइड केस में अब एक नया मोड़ आया है। आईपीएस दास की पत्नी डॉ. रवीना के पिता डॉ. राघवेंद्र का कहना है कि बेटी और दामाद के बीच क्या विवाद चल रहा था उन्हें इसकी बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी। अगर उन्हें विवाद के बारे में पता चलता तो वह दोनों को जरूर समझाते और ऐसी स्थिति कभी न आती। आईपीएस दास के अंतिम संस्कार के बाद रवीना के पिता ने कहा कि बैकुंठ धाम में रवीना करीब 3 घंटे तक रही।
सभी ने उसकी हालत देखकर नहीं जाने को कहा था। इसलिए लेकर आया हूँ। रात में घर पर सुरेंद्र के शव को देखकर रवीना की हालत बिगड़ रही थी। रवीना अभी तक सदमे में है। सुरेंद्र की मौत से पूरे परिवार को गहरा आघात लगाया है। उन्होेंने यह भी कहा कि पालतू कुत्ते के लिए अंडा व नानवेज जन्माष्टमी के दिन मंगाया गया था। सावन और भादौ में हमारे यहां नॉनवेज नहीं खाया जाता है। इसीलिए सुरेंद्र व रवीना दोनों ने ही व्रत करके भगवान की झांकी सजाई थी।
एसपी सुरेंद्र: क्यों जहर खाने को मजबूर हो गया यूपी का बहादुर पुलिसवाला
पांच दिनों से मौत से जंग लड़ रहे एसपी सुरेंद्र दास ने रविवार को कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में 12 बजकर 19 मिनट पर अंतिम सांस ली।एसपी की मौत के बाद पुलिस महकमे में ही नहीं पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गयी। कानपुर एसपी पूर्वी के पद पर तैनात आईपीएस सुरेंद्र कुमार दास ने बुधवार सुबह कैंट स्थित सरकारी आवास में जहर खा लिया था।
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
हालत बिगड़ने पर परिजन और मातहत पुलिसकर्मी उन्हें उर्सला ले गए। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। यहां पुलिस विभाग के आलाधिकारी एसपी का हालचाल लेने जाते रहे। सुरेंद्र बलिया भरौली के निवासी थे। 2014 बैच के आईपीएस थे। 3 अगस्त को ही वह कानपुर एसपी पूर्वी बने थे। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया था। पुलिस विभाग में उनकी अच्छी छवि थी।
पारिवारिक कलह के चलते उठाया ये कदम
सुरेंद्र की शादी सर्वोदय नगर स्थित ईएसआई निदेशालय में मेडिकल ऑफीसर डॉ. रावेंद्र सिंह की बेटी डॉ. रवीना से 9 अप्रैल 2017 को घर वालों की रजामंदी से (अरेंज मैरिज) हुई थी। शादी समारोह लखनऊ में हुआ था। डॉ. रवीना का परिवार कानपुर में ही रहता है। डॉ. रवीना ने मेडिकल कॉलेज कानपुर से एनाटॉमी विभाग से एमएस किया है। एसपी पश्चिम संजीव सुमन का कहना है कि सुरेंद्र कुमार ने पारिवारिक कलह के चलते यह कदम उठाया है। कलह किस बात की और किसे लेकर थी, इसकी छानबीन की जा रही है। सुरेंद्र की शादी सर्वोदय नगर स्थित ईएसआई निदेशालय में मेडिकल ऑफीसर डॉ. रावेंद्र सिंह की बेटी डॉ. रवीना से 9 अप्रैल 2017 को घर वालों की रजामंदी से (अरेंज मैरिज) हुई थी। शादी समारोह लखनऊ में हुआ था। डॉ. रवीना का परिवार कानपुर में ही रहता है। डॉ. रवीना ने मेडिकल कॉलेज कानपुर से एनाटॉमी विभाग से एमएस किया है।
एसपी पश्चिम संजीव सुमन का कहना है कि सुरेंद्र कुमार ने पारिवारिक कलह के चलते यह कदम उठाया है। कलह किस बात की और किसे लेकर थी, इसकी छानबीन की जा रही है। एसएसपी के आदेश पर सीओ कैंट के साथ फोरेंसिक टीम ने एसपी पूर्वी के आवास की जांच की। टीम ने उनके बेडरूम में पड़ी उल्टी के सैंपल लिए, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा है। कुछ साक्ष्य जुटाने के बाद टीम ने एसपी के बेडरूम को सील कर दिया था। एक्सपर्ट का मानना है कि एसपी पूर्वी की पत्नी रवीना खुद भी डॉक्टर हैं। पति के जहर खाने का पता चला तो उन्होंने असर कम करने के इरादे से पति को कई उल्टियां भी कराई थीं। जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो अस्पताल ले गईं। पुलिस ने अघोषित तरीकेसे आवास को अपनी निगरानी में ले लिया था। वहां पुलिसकर्मी तैनात हैं।
आईपीएस सुरेंद्र कुमार का लिखा एक पत्र मिला है। इस बात की पुष्टि एसपी पश्चिम संजीव सुमन ने की है। एसपी के मुताबिक पत्र में लिखा है कि मेरे जहर खाने के पीछे किसी का दोष नही है। रोज-रोज के छोटी-छोटी बातों को लेकर घरेलू झगड़ों से परेशान होकर यह कदम उठा रहा हूं। सात लाइन के लिखे पत्र में रवीना आई लव यू भी लिखा है। पत्र में और बातें लिखी हैं, जिसे पुलिस अफसर मीडिया शेयर नहीं कर रहे हैं। एडीजी ने इतना जरूर कहा है कि आईपीएस सुरेंद्र कुमार ने पारिवारिक कलह के चलते यह कदम उठाया है।
कल्ली पश्चिम, लखनऊ में रहने वाले आईपीएस सुरेंद्र कुमार के बड़े भाई नरेंद्र कुमार दास ने बताया कि सुरेंद्र शादी के बाद घर बहुत कम आते हैं। सुरेंद्र जब घर आते थे तो उनकी पत्नी डॉ.रवीना साथ नहीं आती थीं। बुधवार सुबह आठ बजे पुलिस ने फोन कर सुरेंद्र के जहर खाने की जानकारी दी थी। इसके बाद वह पत्नी सुनीता, बेटों गौरव व वरुण और मां इंदू के साथ सीधे रीजेंसी अस्पताल आए। घटना कैसे हुई, कारण क्या रहा, उन्हें नहीं मालूम। यह जरूर पता चला है कि सुरेंद्र और उनकी पत्नी डॉ. रवीना में कुछ विवाद हुआ था। सुरेंद्र ने जहर खाया या उसे खिलाया गया। इस बारे में वह कुछ नहीं बता सकते हैं।
डॉ. रावेंद्र बोले कि बेटी के घर में आराम करने, दोनों के बीच विवाद होने, नॉनवेज खाने जैसी अफवाएं फैलाई जा रहीं हैं। उन्होंने बताया कि बेटी और दामाद दोनों फिल्म देखने गए थे, उसके बाद घर भी आना चाहते थे, लेकिन मैंने ही मना कर दिया। दामाद एसपी है तो कई लोग काम के चक्कर में घर के बाहर आ जाते हैं। डॉ. रावेंद्र बोले मेरी बेटी ने उसे ट्रीटमेंट दिया, उल्टियां करवाई। उसके बाद उर्सला पहुंचने पर मुझे जानकारी मिली। वहां से फार्च्यून अस्पताल लेकर आए, जहां से जवाब मिलने पर रीजेंसी में भर्ती कराया।
मां इंदू ने बताया कि मेरी करीब 40 दिनों से बेटे सुरेंद्र से बात नहीं हुई। यहां एसपी पूर्वी बनने के बाद सुरेंद्र ने हमसे एक बार मोबाइल पर बात की। सुरेंद्र शादी के बाद से परिवार के लोगों से बहुत कम बात करता थे। पुलिस अफसरों से यह कहते हुए सुरेंद्र कुमार की मां इंदू फफक पड़ीं। एसएसपी अनंत कुमार के मुताबिक उनकी मां का कहना है कि बड़े अरमानों से बेटे सुरेंद्र को पढ़ाया। बीटेक (इलेक्ट्रिकल) की पढ़ाई कराई। सुरेंद्र के आईपीएस बनने के बाद उससे बहुत अपेक्षाए थीं। आईपीएस बनने के बाद सुरेंद्र उनसे और परिवार के अन्य लोगों से मोबाइल पर बातचीत करता था। घर भी आता-जाता था लेकिन सुरेंद्र ने शादी के कुछ दिनों बाद से उनसेऔर परिवार के अन्य लोगों से बातचीत कम कर दी थी।
2018-09-13