Friday , February 21 2025
ISRO स्पैडेक्स लॉन्च, PSLV-C60 मिशन, स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट, इसरो की उपलब्धियां, अंतरिक्ष पावर ट्रांसफर, ISRO SPADEx launch, PSLV-C60 mission, Space Docking Experiment, ISRO achievements, space power transfer,
ISRO का बड़ा कदम

ISRO का बड़ा कदम: PSLV-C60 से स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (स्पैडेक्स) लॉन्च

श्रीहरिकोटा: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अंतरिक्ष में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। सोमवार को ISRO ने अपने PSLV-C60 रॉकेट के जरिए स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (स्पैडेक्स) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया।

स्पैडेक्स मिशन का मुख्य उद्देश्य पृथ्वी की निचली कक्षा (Low Earth Orbit) में दो स्पेसक्राफ्ट को जोड़ने और उनमें इलेक्ट्रिक पावर ट्रांसफर की तकनीक का परीक्षण करना है। यह तकनीक अंतरिक्ष अभियानों में सहयोग और संसाधन साझा करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

ISRO के वैज्ञानिकों ने बताया कि यह मिशन अंतरिक्ष में जटिल तकनीकों को विकसित करने की भारत की क्षमता को दर्शाता है। स्पैडेक्स सफल रहा तो यह भविष्य में बड़े अंतरिक्ष अभियानों और इंटर-प्लानेटरी मिशनों के लिए आधारशिला रखेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com