Wednesday , February 19 2025
रामभद्राचार्य की तबीयत, स्वामी रामभद्राचार्य अस्पताल में, देहरादून में रामभद्राचार्य, महाकुंभ 2024 की तैयारी, तुलसीपीठाधीश्वर का स्वास्थ्य, Ramabhadracharya health update, Swami Ramabhadracharya hospitalized, Ramabhadracharya in Dehradun, preparations for Mahakumbh 2024, Tulsi Peethadhishwar health, जगद्गुरु रामभद्राचार्य, स्वामी रामभद्राचार्य की तबीयत, तुलसीपीठाधीश्वर अस्पताल में भर्ती, देहरादून अस्पताल में रामभद्राचार्य, महाकुंभ 2024, पद्मविभूषण स्वामी रामभद्राचार्य, Jagadguru Ramabhadracharya, Swami Ramabhadracharya health update, Tulsi Peethadhishwar hospital, Ramabhadracharya admitted in Dehradun, Mahakumbh 2024, Padma Vibhushan Swami Ramabhadracharya, जगद्गुरु रामभद्राचार्य, तुलसीपीठाधीश्वर, स्वामी रामभद्राचार्य, देहरादून अस्पताल, महाकुंभ 2024, पद्मविभूषण रामभद्राचार्य, Jagadguru Ramabhadracharya, Tulsi Peethadhishwar, Swami Ramabhadracharya, Dehradun hospital, Mahakumbh 2024, Padma Vibhushan Ramabhadracharya,
जगद्गुरु रामभद्राचार्य देहरादून के अस्पताल में भर्ती

जगद्गुरु रामभद्राचार्य की तबीयत बिगड़ी, देहरादून के अस्पताल में भर्ती

तुलसीपीठाधीश्वर पद्मविभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मंगलवार को देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद उन्हें प्रयागराज से एयरलिफ्ट करके देहरादून लाया गया।

डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उम्र और स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं को देखते हुए उन्हें डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है। यह पहली बार नहीं है जब उनकी तबीयत बिगड़ी है। पिछले साल भी उन्हें इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य का अगले महीने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में प्रवास तय है, और उनके अनुयायियों को उम्मीद है कि वे जल्द स्वस्थ होकर महाकुंभ में हिस्सा लेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com