बहराइच। जिले के महराजगंज में हुए नरसंहार के बाद मृतक का शव गांव पहुंचने पर मामला शांत नहीं हुआ है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर सीतापुर-बहराइच हाईवे जाम कर दिया है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं और लगातार एकत्रित हो रहे हैं, जिससे तनाव का माहौल बना हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, घटना के कारणों को लेकर ग्रामीणों में असंतोष है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटा हुआ है, लेकिन हालात बिगड़ने की आशंका बनी हुई है।
स्थानीय अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है।
स्थिति पर नजर रखने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। वहीं महसी विधायक सुरेश्वर सिंह की भी घटनास्थल पर ग्रामीणों के साथ मौजूद होने की खबर सामने आई है।
also read:देवी प्रतिमा विसर्जन हिंसा: कड़ी सुरक्षा के बीच डाक्टरों के पैनल ने मृत युवक का किया पोस्टमार्टम
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal