लखनऊ। एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा अपने शासकीय अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क में राजनैतिक कार्यक्रम करने और इसके लिए पूरे पार्क को बंद कराने पर राज्यपाल राम नाईक से शिकायत की है।
उन्होंने कहा कि आम जनता को इसका वाजिब लाभ उठाने से वंचित किया जाना बेहद गलत है।
नूतन ने अपने ई-मेल में कहा कि अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री होने के फायदा उठाते हुए समाजवादी पार्टी के निजी कार्यक्रम के लिए न सिर्फ जनेश्वर मिश्र पार्क का अनधिकृत प्रयोग किया बल्कि उन्होंने इसके लिए एलडीए के अधिकारियों पर दवाब बनाते हुए इसे आधे दिन के लिए आम लोगों के लिए बंद भी करा दिया, जो सीधे-सीधे पद का दुरुपयोग है। उन्होंने इसकी जांच कराते हुए ऐसा करने के लिए जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।