Sunday , November 17 2024
NHRC notice on Jhansi fire, UP government response to fire, Medical college tragedy Jhansi, Human rights violation Jhansi fire, SNCU ward fire incident, NHRC नोटिस झांसी अग्निकांड, यूपी सरकार का बयान अग्निकांड, SNCU वार्ड हादसा झांसी, मानवाधिकार उल्लंघन आग झांसी, मेडिकल कॉलेज में आग झांसी, झांसी मेडिकल हादसा 2024, NHRC रिपोर्ट मांगी झांसी अग्निकांड, SNCU वार्ड में आग, नवजातों की मौत झांसी, मानवाधिकार आयोग बयान, Jhansi fire tragedy 2024, NHRC demands report, SNCU ward fire, Infant deaths in Jhansi fire, Human rights violation NHRC, झांसी अग्निकांड, मानवाधिकार आयोग नोटिस, NHRC झांसी हादसा, SNCU आग झांसी, यूपी सरकार जवाब, Jhansi fire incident, NHRC notice, Medical college fire Jhansi, Human rights violation fire Jhansi, UP government response,
NHRC नोटिस झांसी अग्निकांड

झांसी अग्निकांड: मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार और डीजीपी को भेजा नोटिस

नई दिल्ली / लखनऊ।   झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुई भीषण आग की घटना के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने स्वतः संज्ञान लेते हुए यूपी सरकार और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को नोटिस जारी किया। आयोग ने घटना को मानवाधिकारों का “गंभीर उल्लंघन” बताते हुए एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

रिपोर्ट में दर्ज एफआईआर की स्थिति, जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई, घायलों को दी जा रही चिकित्सा, और पीड़ित परिवारों को दिए गए मुआवजे की जानकारी मांगी गई है। साथ ही यह जानने की मांग की गई है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।

आग का कारण: बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी।

नवजातों की मौत: हादसे में 10 नवजात झुलस गए, जो इनक्यूबेटर में थे।

बचाव कार्य: 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

लापरवाही: फायर एक्सटिंग्विशर 4 साल से एक्सपायर था।

उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति में निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अपर निदेशक विद्युत चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं, और डीजी अग्निशमन द्वारा नामित अधिकारी शामिल हैं। ये समिति 7 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

आयोग ने इसे राज्य सरकार की लापरवाही करार देते हुए कहा कि यह घटना दिखाती है कि सरकारी संस्थानों में सुरक्षा उपायों की कितनी कमी है। पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों को बेहतर चिकित्सा और मुआवजा देना सरकार की जिम्मेदारी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com