Sunday , November 17 2024
लखनऊ में बना सेल्फी प्वाइंट

लखनऊ: ‘महाकुम्भ सेल्फी प्वाइंट’ बना आकर्षण का केंद्र, श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर

लखनऊ। महाकुम्भ के स्वागत में राजधानी का भव्य सेल्फी प्वाइंट:

लखनऊ के 1090 चौराहे पर उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय द्वारा भव्य ‘महाकुम्भ सेल्फी प्वाइंट’ का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस सेल्फी प्वाइंट का उद्देश्य श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को महाकुम्भ 2025 के महत्व और भव्यता से परिचित कराना है।

महाकुम्भ सेल्फी प्वाइंट की विशेषताएं:

इस सेल्फी प्वाइंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कटआउट लगाए गए हैं। साथ ही महाकुम्भ 2025 का विशाल लोगो और विशेष स्नान पर्वों की तारीखें भी दर्शाई गई हैं। यहां आने वाले लोग न केवल तस्वीरें खींच रहे हैं बल्कि महाकुम्भ के प्रति अपने उत्साह को भी साझा कर रहे हैं।

महाकुम्भ 2025: दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक पर्व:

13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में महाकुम्भ का आयोजन होगा। हर 12 वर्षों में आयोजित इस पर्व में दुनियाभर से करोड़ों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित करते हैं।

सरकार की बड़ी पहल:

योगी आदित्यनाथ सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन को वैश्विक स्तर पर प्रचारित कर रही है। ‘महाकुम्भ सेल्फी प्वाइंट’ भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे ना केवल श्रद्धालुओं को महाकुम्भ के प्रति आकर्षित किया जा रहा है बल्कि यूपी पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है।

श्रद्धा और तकनीक का संगम:

सेल्फी प्वाइंट के जरिए सूचना विभाग ने आस्था और तकनीक का एक अनूठा संगम प्रस्तुत किया है। यह प्वाइंट लखनऊवासियों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com